हाथरस, जुलाई 1 -- डीएम के निर्देश पर जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात अपने अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी देंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट छह जुलाई को मुहर्रम प्रस्तावित है,इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही दस सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी गई है,दस मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं। डीएम ने जारी निर्देशों में कहा है हर तहसील के उप जिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है। एडीएम राजस्व को हाथरस,एडीएम न्यायिक को सासनी,सीडीओ को सादाबाद व प्रभागीय वनाधिकारी को सिकंदराराऊ का सुपर जोनल बनाया है। वहीं दस अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 12 अधिकारियों को बतौर मजिस्ट्रेट आरक्षित किया गया है। डीए...