मऊ, जुलाई 5 -- मऊ, संवाददाता। मोहर्रम को लेकर पूरे जिला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। जिले के कुल 398 स्थानों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजिये का जुलूस निकाला जाएगा। इसमें 30 संवेदनशील स्थानों पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। 121 अंजुमन के माध्यम से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सुरक्षा के बाबत सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिया। ड्रोन और सीसी कैमरे के माध्यम से पल-पल की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। ताने-बाने के जिले में मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि मोहर्रम को देखते हुए पूरे जुलूस मार्ग पर सीसी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद से पैनी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों और थान...