गढ़वा, जुलाई 4 -- खरौंधी। प्रतिनिधि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को खरौंधी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने किया। यह फ्लैग मार्च समेरवा, सिसरी, खरौंधी, राजी, करिवाडीह और मझिगांवा समेत कई संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया, जहां पुलिस ने मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि मोहर्रम पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे ...