दुमका, जुलाई 2 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। मोहर्रम को शांति और सौहार्दपूर्ण सम्पन्न के लिए मंगलवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ। जिसमें सभी समुदाय से लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने सरकार के नियमों का पालन करते मोहर्रम शांति पूर्वक मनाने की अपील की है। उन्होंने संबंधित जिम्मेदार लोगों को जुलूस में शामिल लोगों से अनुशासन बनाए रखने, डीजे का उपयोग न करने, खतरनाक कर्तव्यों से परहेज करने एवं लाइसेंस में अंकित रूट चार्ट का पालन करने के साथ ही प्रशासन द्वारा निर्गत सभी आदेशों का पालन करने, अफवाह से बचने, किसी प्रकार की घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील करते किसी प्रकार की अनियमितता बरतने वाले पर विधि संवत कार्रवाई करने की बात कही। कार्यक्रम में एस आई विजय प्रताप सिंह, प्रेमच...