देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च किया। इस दौरान दुकानदारों से जहां एसपी ने बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना व देखा। जबकि मनबढ़ वाहन चालकों के वाहनों पर कार्रवाई भी हुई। शाम को एसपी विक्रांत वीर मोहर्रम को लेकर शहर में पैदल भ्रमण पर निकले। न्यू कालोनी, सीसी रोड, कतरारी रोड आदि ताजिया जुलूस मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों तथा धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर आपसी समन्वय एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एसपी ने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रि...