कटिहार, जुलाई 4 -- मनिहारी। मोहर्रम को लेकर थाना परिसर मे एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे एसडीपीओ विनोद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक मे पिछले वर्ष तजिया के दौरान नबाबगंज मे खलीफा पर जानलेवा हमला का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा। खलीफा की मांग पर नबाबगंज के पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह ने एसडीएम, एसडीपीओ से इस वर्ष तजीया के दौरान नबाबगंज अखारा में कड़ी सुरक्षा की मांग किया। कई लोगो ने सड़क मोटेरेवल, तजिया के दौरान ऐंबुलेंस, लाईट आदि की मांग उठी। एसडीएम ने लोगो से शांतिपूर्ण मोहर्रम मनाने की अपील किया। एसडीपीओ ने कहा की सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह की होनी अनहोनी की सूचना तुरंत दें ताकि समय रहते कारवाई की जा सके। मौके पर सीओ निहारिका,ईओ नसीमुद्दीन खान, पुलिस निरीक्षक ...