महाराजगंज, जुलाई 3 -- निचलौल। थानाक्षेत्र के नेपाल बार्डर पर गुरूवार शाम को सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पर फ्लैग मार्च निकाला। इस संयुक्त फ्लैग मार्च में पुलिस और एसएसबी के जवान शामिल रहे। बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोहर्रम को देखते हुए सीमा पर पथलहवा से कनमिसवा बॉर्डर तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों के पहचान पत्र और वाहनों की जांच पड़ताल की गई। सीमा पर सुरक्षाबलों की मौजूदगी से कुछ समय के लिए राहगीरों का आवागमन प्रभावित हुआ। इस दौरान एसएसबी बीओपी पथलहवा के उप निरीक्षक पूरन शर्मा, पुलिस के जवान सुशील सिंह, अंकित यादव, रविकांत उपाध्याय, प्रखर कुशवाहा, आनंद यादव, जितेंद्र गौतम, सोनू शर्मा, तारकेश्वर कुमार, रवि पात्रा, दिलीप कुमार, अवध नारायन, गुड्डू यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...