लखनऊ, जुलाई 6 -- मोहर्रम को लेकर कर्बला वाले मार्गों पर यूपी के शहरों में नगर निगम ने दिन भर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया। निर्माण विभाग की चार टीमों ने कर्बला के रास्ते के गड्डे भरे। स्ट्रीट लाइटों को सही किया गया और सड़क किनारे पड़ी सिल्ट को उठवाया गया। नगर आयुक्तों ने टीम के साथ चेकिंग की। पार्षद व क्षेत्रीय नागरिकों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गईं। साथ ही निर्देश दिए कि बारिश हुई तो पंपिंग यूनिट लगाई जाएंगी ताकि पानी निकल सके। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन सुरक्षा को लेकर भी सख्त है। कड़ी सुरक्षा की गई है जिससे किसी तरह की अनहोनी होने से रोकी जा सके। मुहर्रम को लेकर नगर आयुक्तों ने अफसरों के साथ बैठक की और वहां पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सबसे पहले निर्माण विभाग की टीम ने सड़क में हुए गड्डों को भरने का काम किया।...