प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जिले को 17 जोन और 82 सेक्टर में बांट दिया है। उन्होंने जोन में जोनल और सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर उन्हें लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है। पूरे जिले की व्यवस्था पर नजर रखने के लिए पांच सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को शहर के रंजीतपुर चिलबिला स्थित करबला और शहर से करबला जाने वाले सभी रास्तों का निरीक्षण किया। अफसरों ने ताजिया जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत जानी। इस दौरान अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए अफसरों को जरूरी निर्देश भी दिया। विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को डीएम ने ढीले ...