बिजनौर, जुलाई 8 -- रायपुर में मोहर्रम के मौके पर ताजिए और अखाड़े का उद्घाटन रायपुर डेवलपमेंट चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष फिरोज आलम अंसारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोहर्रम का पर्व हमें जीने की राह दिखाता है और सच्चाई पर चलने की सीख देता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने अखाड़े में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने वाले कुछ साहसी कार्यकर्ताओं को पगड़ी पहनकर उनका सम्मान किया, और उन्हें हर संभव मदद देने का वादा किया। अध्यक्ष और ग्राम प्रधान पुत्र तबरेज आलम अंसारी ने फीता काटकर दोनों अखाड़े का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह मोहर्रम का पर्व है बलिदान, त्याग और सच्चाई पर चलने की हमें सीख देता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष की ओर से मीठे शरबत की व्यवस्था की गई थी। लोगों ने बड़ी तादाद में इस दौरान शरबत का स्वाद चखा उद्घाटन के मौके पर अत...