रुडकी, जुलाई 4 -- नगर पंचायत कलियर के नगरवासियों ने पुलिस को तहरीर देकर मोहर्रम के महीने में कोई नई धार्मिक रस्म शुरू करने पर रोक लगाने के साथ अनुमति नहीं देने की मांग की है। नगर पंचायत पिरान कलियर निवासी शहबान अली, समद, बाबर खान, वहीद, वजाहत, दानिश, दिलबर, नवाब, कासिम, सन्नवर, आलमगीर, मेंहरबान, हमजा, जाहिद, मोहसिन अली, तसलीम, आरिफ इंतेजार, मेहरजान, नफीस, इमरान आदि ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि मोहर्रम के महीने में कुछ लोग नई धार्मिक रसुमात शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें काले झंडे, छाती पीटना, अलम निकालना यह सब शामिल हैं। तीन साल से हर साल मोहर्रम के महीने में यह लोग नई रस्म को शुरू करने का प्रयास करते हैं। लेकिन जिम्मेदार लोग इसकी प्रशासन से शिकायत कर इसको रुकवाते चले आ रहे हैं। प्रशासन भी इन रस्मों की अनुमति नहीं देता है। मोहर्रम...