मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोहर्रम के दिन मशाल कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की गई है। उर्दू शिक्षकों ने विभाग को इसे लेकर पत्र लिखा है। पांच जुलाई से चार दिनों तक यह कार्यक्रम आयोजित होना है। बिहार खेल प्रतिभा योजना के तहत मशाल कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। सीआरसीसी स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रखंड स्तर पर पांच से आठ जुलाई तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है। कौमी असातिजह तंजीम के मो. रफी समेत अन्य उर्दू शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इस संबंध में मांग की है। शिक्षकों ने कहा कि छह जुलाई को साप्ताहिक अवकाश है। इसके साथ ही इस दिन मोर्हरम का पर्व है और राष्ट्रीय अवकाश भी है। ऐसे में शिक्षकों ने मांग की है कि या तो मशाल कार्यक्रम में शामिल होने की बरध्यता समाप्त की जाए या कार्यक्रम की तिथि में परिवर्...