सीवान, जुलाई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोहर्रम का त्योहार करीब आने के साथ ही ताजिया निर्माण व प्रशासनिक तैयारी जोर पकड़ती जा रही है। अनुमंडल व थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांति व सदभाव के साथ मोहर्रम का पर्व मनाने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में मोहर्रम को लेकर टाउन थाना व मुफ्फसिल थाना में शांति समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में शांति व सदभाव के साथ मोहर्रम का पर्व मनाने की बात कही गई। बैठक में मोहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरक्षी व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। टाउन थाना में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने की। एसडीपीओ ने बैठक में उपस्थित लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए...