संभल, जून 22 -- मोहर्रम के मद्देनजर जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में रविवार को थाना हयातनगर परिसर में ताजिया जुलूस आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ आलोक भाटी ने मोहर्रम के दौरान शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए विस्तृत जानकारी दी। सभी से कहा कि शासन और प्रशासन के नियमों का पालन करें। जुलूस निर्धारित मार्ग और समय सीमा के भीतर ही संपन्न कराए जाएं, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान आयोजकों ने अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान करने का आश्वासन दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने भी आयोजकों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की परंपरा को कायम रखें। ताज...