प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- लालगंज। अझारा आजाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार रात बाइक से आए युवक मोहर्रम के झंडे उखाड़ने लगे। जानकारी पर इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की और जान से मारने की धमकी दी। झंडे उखाड़ने से नाराज लोगों ने सोमवार को कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी अझारा निवासी धर्मपाल, चन्द्रपाल, गुड्डू सरोज, विशाल, प्रदीप, श्यामलाल व मोहित सहित आठ नामजद कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...