अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मोहर्रम के जुलूस को लेकर नगर निगम का पूरा अमला डटा रहा। रविवार की सुबह से मोहर्रम वाले मार्गों पर सफाई से लेकर पैच वर्क, कूड़ा उठान व पेयजल की व्यवस्था कराई गई। शाहजमाल में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग, निर्माण, जलकल व पथप्रकाश की टीमें लगीं रहीं। अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा कंपनी को भी व्यवस्था बनाने में लगाया गया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नगर निगम के सभी विभागों को अफसरों ने मोहर्रम पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। 05 सेक्टर में -04 नोडल अधिकारी, 04 जोनल अधिकारी, 20 कलस्टर प्रभारी अधिकारी 450 सफाई कर्मचारी की टीम जुलूस वाले रास्ते पर मौजूद रही। मोहर्रम के जुलूस पर नगर निगम ने बेहतर इंतजाम किए। मोहर्रम की पूर्व संध्या पर बारिश होने से अफसरों की परेशानी बढ़ गई थी, लेकिन रात में बारिश नहीं ह...