आगरा, जुलाई 5 -- मोहर्रम के अवसर पर नगर निगम पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा रहा। शनिवार को नगर निगम की टीमों ने दिनभर मोहर्रम जुलूस मार्गों पर सफाई, गड्ढा मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया। बरसात के कारण जिन स्थानों पर सड़क पर गड्ढे हो गए थे, वहां जीएसबी (ग्रेन्युलर सब-बेस) डालकर उन्हें भरा गया, ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, फॉगिंग और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जुलूस मार्गों की सफाई के साथ-साथ नालियों की भी सफाई कराई गई, ताकि बरसात होने पर जलभराव जैसी स्थिति न उत्पन्न हो। शाम ढलते ही नगर निगम के अधिकारियों की टीमों ने रूट पर लाइटिंग सिस्टम की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी पो...