लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मोहर्रम के अवसर पर शुक्रवार व शनिवार को पुराने लखनऊ का जुलूस निकलेगा। चंद्रदर्शन के अनुसार शाही जरी का जुलूस शाम सात बजे से बड़ा इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर रूमीगेट पुलिस चौकी चौराहा, घंटाघर तिराहा, शीश महल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल, छोटा इमामबाड़ा पर समाप्त होगा। इस अवसर पर 27 व 28 जून को शाम सात बजे से प्रारम्भ होकर जुलूस की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। - सीतापुर रोड की ओर से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरबिंज से चौराहा नं.-8, आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे। - हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे, बल्कि चौक, मे...