मेरठ, जुलाई 11 -- अब्दुल्लापुर में करीब दो सौ साल पुरानी मस्जिद और इमामबाड़ा को लेकर शिया-सुन्नी पक्ष के बीच विवाद सामने आया है। मोहर्रम की 7 तारीख को शिया समुदाय के लोग मोहर्रम का जुलूस लेकर मस्जिद इमामबाड़े पहुंचे थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनका विरोध कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि इमामबाड़े में तोड़फोड़ करते हुए वहां लूटपाट की गई। गुरुवार को असद रजा साथियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अब्दुल्लापुर में करीब 200 साल पुरानी मस्जिद इमामबाड़ा मौजूद है। आरोप लगाया कि यहां सुन्नी समाज के लोग नमाज अदा करते हैं। शिया समाज के लोग साल में एक बार मोहर्रम का जुलूस लेकर मस्जिद इमामबाड़ा पहुंचते हैं। इसी को लेकर 1997 और 2013 में अब्दुल्लापुर में विवाद हुआ था। उसके बाद भी कई बार दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने...