मुंगेर, जुलाई 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुहर्रम- 2025 को लेकर जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समाहरणालय स्थित संग्रहालय सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि, ताजिया जुलूस केवल पूर्व से निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाले जाएंगे और प्रत्येक जुलूस की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी, ताकि किसी भी स्थिति पर निगरानी रखी जा सके। इस बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, मेयर कुमकुम देवी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पंकज कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, एसडीपीओ अभिषेक आनंद, यातायात डीएसपी प्रभात कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि, मुंगेर शहरी क्षेत्र में ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा, जबकि जमालपुर में चार स्थानों पर जुलूस की अनुमति दी गई है।...