प्रयागराज, जून 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन जिले में एहतियात बरत रही है। जगह-जगह संवेदनशील इलाके चिन्हित किए जा रहे हैं। वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही इस बार मोहर्रम के जुलूसों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। शनिवार को डीसीपी सिटी अभिषेक भारतीय ने मोहर्रम की तैयारियों और जुलूसों को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। पुलिस विभाग के अनुसार जिले के 24 थानों को संवेदनशील मानते हुए चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं जुलूसों के मार्ग पर पहले निरीक्षण कर 164 सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ली गई है। पूरे जुलूस मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों और पुलिस कंट्रोल के जरिए किया जाएगा। विभाग ने एक दशक की घटनाओं की भी जांच की है। संदिग्ध गतिविधियों व व्यक्तियों की पहचान की ग...