नोएडा, जुलाई 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। मोहर्रम के अवसर पर शनिवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने बहुत कम समय के लिए वाहनों के रास्तों में बदलाव की योजना तैयार की है। पहला जुलूस सुबह 11:00 बजे से सेक्टर-22 से शुरू होकर चौड़ा मोड़, एडोब चौराहा, वी.वी. गिरी संस्थान, एनटीपीसी के सामने से यू-टर्न लेकर प्रकाश अस्पताल, सुमित्रा अस्पताल, मोरना बस स्टैंड, सेक्टर-50 की मार्केट व रामाज्ञा स्कूल के सामने से होकर सेक्टर-50 तक जाएगा। दूसरा जुलूस दोपहर दो बजे से सेक्टर-6 जामा मस्जिद से शुरू होकर रॉयल एनफील्ड तिराहा, बांस बल्ली मार्केट, एमपी-1 मार्ग, स्टेडियम चौक, शिवानी फर्नीचर चौक, झुंडपुरा चौक, उद्योग मार्ग, थाना फेज-1 होते हुए सेक्टर-4 तक निकलेगा। तीसरा जुलूस दोपहर दो बजे से सेक्टर-16 कार म...