लखनऊ, सितम्बर 2 -- कर्बला के शहीदों के दो महीने आठ दिन तक चले गम के बाद मंगलवार को शिया समुदाय ने ईद-ए-जहरा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस खुशी पर शियों ने नये कपड़े पहने और जगह-जगह महफिलों का आयोजन कर ईदे जहरा का जश्न मनाया। अजाखाने कनीज ए जहरा में आयोजित जश्ने में मौलाना अब्बास इरशाद में महफिल को खिताब करते हुए ईद ए जहरा की फजीलत बयान की। इसके बाद शायरों ने भी ईद ए जहरा पर अपने कलाम पेश किये। इसके अलावा लोगों ने एक-दूसरे को ईद-ए-जहरा की मुबारकबाद भी दी। ईद ए जहारा की खुशी में शियो ने खुश रंग विशेषकर लाल लिबास पहने तथा घरों में महिलाओं ने तरह-तरह के पकवान बनाये और एक दूसरे के घर जाकर ईद-ए-जहरा की मुबारकबाद दी और मिठाईयां बाटी। मोहर्रम का चांद दिखते ही शिया समुदाय के लोगों ने काले वस्त्र धारण कर लिये थे। इस दौरान किसी ने न तो खुशी...