विकासनगर, जुलाई 5 -- मोहर्रम के उपलक्ष्य में हरिपुर कालसी में बल्ती शिया समुदाय ने हिन्दू समुदाय के साथ मिलकर सबीला-ए-इमाम हुसैन लगाया। इस दौरान यात्रियों को जूस, फल, पानी आदि वितरित किया किया। मोहर्रम पर हर साल बल्ती समुदाय इमाम हुसैन को याद करते हुए सबीला-ए-हुसैन लगाते हैं। इस वर्ष भी हरिपुर, लसी में समुदाय ने यात्रियों को फल, जूस, पानी वितरित किया। इस दौरान मुराद हसन बल्ती ने कहा कि इमाम हुसैन ने कहा था कि जिस तरह से तू अपने ऊपर जुल्म सहन नहीं कर सकते है, वैसे ही दूसरों पर जुल्म मत करो। लोगों की सहायता करो। उनकी परेशानियों को समझो। कहा कि उनके इस कार्य में हिन्दू समुदाय के लोग भी बढ़चढ़ कर सहयोग करते हैं। इस दौरान अरबाज, नदीम, रानू शनवाज, जवाहर सिंह, चकित, सुरेश रावत, सूरत, पूरण चंद, नईम हैदर, अमानत, सूरज, आसिफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...