जामताड़ा, जुलाई 6 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा में मोहर्रम के अवसर पर अखाड़ा जुलूस निकाला गया। स्थानीय सुभाष चौक पर विभिन्न अखाड़ा कमेटी के लोगों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। सुभाष चौक, इंदिरा चौक, पाकडीह शाहिद विभिन्न जगहों पर अखाड़ा कमेटी के लोगों ने रुक-रुक कर अपने खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान उपायुक्त रवि आनंद, एसपी राजकुमार मेहता व अन्य अधिकारियो ने स्थानीय लोगों के साथ अखाड़ा खेला। इस दौरान अखाड़ा कमेटी के लोगों ने डीसी, एसपी तथा एसडीओ को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...