गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मोहर्रम की सातवीं को शहर में अकीदतमंदों का हुजूम इमाम हुसैन की शहादत को याद कर गमगीन नजर आया। गुरुवार को शहर के प्रमुख इमामबाड़ों से पारंपरिक जुलूस निकाले गए। मोहल्ला जाफरा बाजार से चक्सा हुसैन और दीवान बाजार होते हुए चरण लाल चौक पहुंचे। यहां इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अगुवाई में सभी मुतवल्लियों का इस्तकबाल कर उन्हें सम्मानित किया। जुलूस में मातमी धुनों के साथ अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को खिराजे अकीदत पेश की। विभिन्न अखाड़ों से आए बच्चों और युवाओं ने अपने करतब से सबका ध्यान खींचा। इस दौरान हाजी सोहराब खान, डॉ. वसीम इकबाल, शकील शाही, फजल खान, डॉ. जावेद, कबीर अली, आफताब अहमद सहित कई लोग उपस्थित रहे। शहर की मस्जिदों में महफिलों का आयोजन हुआ। उ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.