कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। मोहर्रम की नौवीं और दसवीं के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। शुक्रवार को एसपी राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक रणनीति बनाई। नमाज के दौरान भी एसपी ने मंझनपुर समेत जिले की कई मस्जिदों का भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एएसपी राजेश कुमार सिंह के साथ तीनों सर्किल के सीओ व थानेदार भी नमाज के दौरान भ्रमणशील रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...