मधुबनी, जुलाई 7 -- पंडौल। मोहर्रम की दसवीं के अवसर पर रविवार को सकरी और मुहम्मदपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में ताजिया जुलूस का भव्य आयोजन किया गया। दोनों जगहों पर हज़ारों की संख्या में अकीदतमंद जुटे और इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए ग़म और मातम का माहौल रहा। सकरी में विभिन्न अखाड़ों ने अपने-अपने ताजिया के साथ जुलूस के पहुंचे, जो मुख्य चौक होते हुए निर्धारित मार्ग से गुजरे। वहीं मुहम्मदपुर में भी दर्जनों ताजिया निकाले गए, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया। जगह-जगह लोगों ने शरबत व पानी की व्यवस्था कर रखी थी। पूरे जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य अधिकारी लगातार गश्त करते रहे और निगरानी बनाए हुए थे। स्थानीय लोगों व आयोजकों ने प्रशासन को...