जौनपुर, जुलाई 2 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने मयफोर्स के साथ सोमवार की देर शाम मोहर्रम में निकलने वाले ताजिये के रास्ते का भ्रमण किया और इमाम बाड़ों का जायजा लिया। मोहल्ला नई बाजार, सिपाह मोहल्ला, कोईरान बस्ती, डफलियान, कटरा, कमालपुर, मछलीशहर रोड, सरायरुस्तम, साहबगंज, लाई मंडी, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी व गुड़हाई समेत अनये ताजिये के रास्ते का मय फोर्स भ्रमण कर आयोजकों और ताजिएदारों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि मोहर्रम को आपसी सद्भाव और शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। बताया कि मोहर्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताजिये के रास...