संभल, जून 27 -- नगर पंचायत सिरसी में शहीद-ए-कर्बला और उनके साथियों की याद में मनाए जाने वाले पवित्र मोहर्रम माह की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। पूरे कस्बे में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त है। अज़ाख़ानों और इमामबाड़ों में दस दिवसीय मजलिसों के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, वहीं अलम, ताबूत, झूला-ए-अली असगर के जुलूसों के लिए श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ जुटे हैं। सभी प्रमुख इमामबाड़ों मरकज़ी इमामबाड़ा, इमामबाड़ा शर्की, इमामबाड़ा इमाम रज़ा, इमामबाड़ा हज़रत क़ासिम, मोहल्ला दलान, मौकूफ़ा, रज़ा अली, मासूम अली साहब, नवाबान और मोहल्ला बाज़ार में रंगाई-पुताई, साफ-सफाई और सजावट का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। श्रृद्धालुओं द्वारा जगह-जगह इबादतगाहों को खूबसूरती से सजाया जा रहा है। बताया जाता है कि सिरसी बस्ती एक ऐतिहासिक और कदीम बस्ती...