बुलंदशहर, जुलाई 4 -- नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में मोहर्रम की खैरात लेने गई 12वर्षीय बालिका के साथ पड़ौस में रहने वाले 50वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि खैरात लेने पहुंची बालिका को आरोपी ने रोक लिया और फिर जबरन अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के मध्य विवाद के चलते घटना को संदिग्ध मान रही है। एसएसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को नगर के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह विधवा महिला है। 3 जुलाई की सुबह मोहल्ले के कई बच्चे एकत्र होकर मोहर्रम की खैरात लेने के लिए आसपास के घरों में जा रहे थे। उनकी 12वर्षीय पुत्री भी मोहल्ले के बच्चों के साथ खैरात लेने गई थ...