गंगापार, जून 27 -- पवित्र इस्लामी माह माह-ए-मुहर्रम का चांद जैसे ही गुरुवार की शाम नज़र आया, वैसे ही भारतगंज कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में ताज़िया बनाने की तैयारियां चरम पर पहुंच गईं। सदियों पुरानी इस परंपरा को निभाते हुए कारीगरों ने अपनी अकीदत और कला के संगम से माहौल को रूहानियत से भर दिया है। मोहल्ला गारोपुर, सूजी, क़दम रसूल, बड़े भाई, मद्दे, चिकान, गाड़ीवान के साथ विभिन्न एरिया में दर्जनों ताज़िया बनाने का कार्य पूरे जज़्बे, श्रद्धा और भक्ति भाव से जारी है। विशेष रूप से मोहल्ला गारोपुर में ताज़िया बनाने में मशगूल कारीगर रिज़वान ख़ान एवं उनके साथियों ने बताया कि इस वर्ष ताज़ियों में आकर्षक डिज़ाइन और रौशनी की विशेष सजावट की जा रही है, ताकि 9वीं मुहर्रम की रात को अकीदतमंदों को रूहानी एहसास मिल सके। ताज़िया बनाने में बांस, पलाई, थर्माकोल,...