फिरोजाबाद, जुलाई 6 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना दक्षिण के मोहल्ला पेमेश्वर गेट निवासी 30 वर्षीय सुमित पुत्र रामवीर डीजे बजाने का कार्य करता था। वह शनिवार की रात मोहर्रम पर डीजे बजाने के लिए थाना रामगढ़ क्षेत्र के साठ फुटा रोड पर गया था। डीजे बजाते समय उसे अचानक करंट लग गया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। मोहर्रम के कार्यक्रम के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने उसके परिजनों और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पता चलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। वह लोग रोने लगे। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौ...