फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मोहर्रम के चांद की तस्दीक हो गई है। चांद की तस्दीक होते ही इमाम हुसैन के चाहने वाले गम में डूब गए। काले लिबास के साथ घरों पर भी काले परचम सरसब्ज हो गए। देर शाम से ही मातम और मजलिसो का दौर शुरू हो गया है। मोहर्रम के महीने का आगाज होते ही आजाखानों से हुसैन के चाहने वालों की सिसकियां सुनाई देने लगीं। चांद होने से पहले ही अजाखानो को सजाया संवारा जा रहा था। पहले से तय था कि गुरुवार को मोहर्रम का चांद हो जायेगा। शाम को चांद की तस्दीक होते ही हर आंख नम हो गई और घरों में मातम छा गया। मोहल्ला घेर शामू खां, मदारबड़ी, बूरावाली गली, चीनीग्रान आदि इमामबाड़ों के साथ दरगाह हजरत अब्बास और कर्बला में अजादार पहुंचे और आंसू बहाए। शहर से लेकर फतेहगढ़ तक सभी अजाखानो में गम ए हुसैन में अजादार डूबे दिखाई दिए। ...