अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माहे मोहर्रम का चांद गुरुवार शाम नजर आने के बाद शुक्रवार से मुहर्रम शुरू हो गया। पहली मोहर्रम से जिले के सभी इमामबाड़ों एवं अजाखानों में शोहदा ए कर्बला की याद में मजलिसों का क्रम प्रारंभ हो गया। नगर के मीरानपुर स्थित शाही इमामबारगाह, अब्दुल्लाहपुर, सिझौली, गदायां समेत शहर के विभिन्न इमामबारगाहों एवं अजाखानों में आयोजित मजलिसों में शिया आलिम ने शोहदाए कर्बला का वाकया बयान किया, जिसे सुनकर मोमनीन भावुक हो उठे। अंजुमन अकबरिया से जुड़े रेहान जैदी ने बताया कि पूर्व की भांति नगर के विभिन्न स्थानों पर मजलिसों मातम का दौर शुरू हो गया। कर्बला के शहीदों के गम में इमामबाड़े सज गए हैं। मजलिसों के फर्श बिछा दिए गए हैं। शहर से लेकर गांव तक हर तरफ जिक्रे हुसैन की सदायें बुलंद हो रही हैं। जलालपुर तहसील क्षेत्र ...