नैनीताल, जुलाई 13 -- नैनीताल। मोहर्रम कमेटी की ओर से इमामबाड़े में रविवार को पहले नबी की शान में नात शरीफ पढ़ी गई और हुसैन की शान में मनकबत का नजराना पेश किया गया। इसके बाद सलातों सलाम व फातेहा हुई, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कमेटी ने यादें हुसैन के बारे में चर्चा की और बताया कि इस बार यादें हुसैन चांद दिखने पर 14 या 15 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्श, उपाध्यक्ष तस्लीम बक्श, उपाध्यक्ष समीर अहमद मन्नू, महासचिव समीर अली, मो.कासिम, मो. अजीम, सरपरस्त मो.नसीम, मो.इस्लाम, उपाध्यक्ष शाहिद वारसी, महासचिव समीर, मोईन अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...