बोकारो, जुलाई 2 -- पेटरवार। पेटरवार थाना के सभागार में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस मौके पर जरीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के कमिटियों से एक-एक कर जानकारी हासिल की। इस दौरान अखाड़ा कमिटियों से कहा गया कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस में रूट दिया गया है उसी रूट से ताजिया का जुलूस निकाले और अपने वोलेंटियर की सूची थाना को उपलब्ध करा दे। आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि सड़क के किनारे कही अगर ईंट बालू गिरा हुआ है तो उसे हटा लें। कहा कि मुहर्रम का त्योहार सहादत का त्योहार है। हजरत इमाम हसन, हुसैन की सहादत पर ताजिये का जुलूस निकाला जाता है। अधिकारियों ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ सहादत का त्योहार ...