दरभंगा, जून 11 -- लहेरियासराय। जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने मंगलवार को मोहर्रम कमेटी के चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के बाद डॉ. खान ने मीडिया कर्मियों से कहा कि कई दिनों से लगातार कुछ लोगों से पता चल रहा था कि जिला मोहर्रम कमेटी का चुनाव अपने पसंदीदा लोगों को लाने के लिए कराया जाएगा, जबकि पिछले बार ही चुनाव अखाड़ियों द्वारा चुनकर आए पदाधिकारियों को बता दिया गया था कि चुनाव समिति ने यह निर्णय ले लिया है कि 2025 का चुनाव बाईलॉज तैयार कराकर आखड़ियों एवं हर इलाके के सरपरस्तों को वोटर बनाकर तीन साल के लिए कराया जाएगा। ऐसे में कुछ लोग मनमानी कर चुनाव समिति बनाते हैं और बिना बाईलॉज के पुन: एक साल का इलेक्शन करवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसका विरोध जिला मोहर्रम कमेटी के साथ अखाड़ियों ने भी किया है। सीधा सवाल है कि चुनाव समिति को किसन...