महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आगामी मोहर्रम और सावन मास के धार्मिक आयोजनों को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। एसपी सोमेंद्र मीना ने गुरुवार को थाना घुघली का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी ताजियों की सुरक्षा व्यवस्था अगले 24 घंटे के भीतर पुख्ता कर ली जाए, अन्यथा लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, हवालात, भोजनालय, बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष और त्योहार रजिस्टरों की गहन जांच की गई। इस दौरान उन्होंने बीट पुलिस को लगातार क्षेत्र भ्रमणशील रहने और संभ्रांत नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं और जरूरत ...