मऊ, जुलाई 1 -- मऊ। आजमगढ़ मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान मोहर्रम और श्रावण माह को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। निर्देशित किया कि अपराधियों को चिन्हित करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्व के दौरान खलल पैदा करने और कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने सर्वप्रथम गार्द की सलामी लेते हुए पुलिस कर्मियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी ने निर्देशित किया कि आगामी मोहर्रम, श्रावण मास और कावड़ यात्रा के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त तेज करते हुए चौकसी बरती जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए ...