बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। टंडेरा गांव में कर्ज के बोझ और कर्जदाताओं के दबाव के चलते जहरीला पदार्थ खाने वाले परिवार के मुखिया पुखराज का मेरठ अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि उसकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो चुकी है। इस मामले में पुखराज की विवाहिता बेटी पूनम ने दो फाइनेंस कंपनियों और नौ कर्जदाताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पूनम का आरोप है कि कर्जदाताओं ने पिता पर इतना दबाव बनाया कि उनके पास जान देने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा था। मां और दो बहनों की मौत की खबर सुनकर गांव टंडेरा पहुंची पुखराज की विवाहित बेटी पूनम पत्नी गौरव निवासी ताजपुर ने बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। पूनम के अनुसार पिता और मां ने बताया था कि उन पर सैठा, गुड्डू उर्फ रामावतार पुत्र शीशराम निवासी गांव टंडेरा, रमेश का लड़का (नामालूम), ब...