बदायूं, जुलाई 2 -- कुंवरगांव। मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के चलते थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने यूसुफनगर, बनेई, खासपुर और दुगरैया गांव में पहुंचकर संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की और शासन-प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के पर्व को सभी मिल जुल कर मनाएं और नई परंपरा डालने की कोशिश न करें। सभी धार्मिक आयोजन परंपरा के अनुसार हों, लेकिन किसी की भावना आहत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अगर किसी को कोई समस्या हो तो वह प्रशासन से संपर्क करे। इस मौके पर एसएसआई योगराज सिंह, एसआई रामेश्वर सिंह, सोवीर सिंह, इंद्रेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...