लखनऊ, जून 30 -- निर्देश लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मोहर्रम और कावड़ यात्रा के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बनाए रखने के मकसद से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और आईजी तरुण गाबा की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को मंडल स्तरीय बैठक हुई। बैठक में लखनऊ समेत मंडल के सभी जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और संबंधित विभागों के अधिकारी जुड़े। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि त्योहारों के दृष्टिगत सभी अधिकारी क्षेत्रीय भ्रमण कर रूट की रेकी करें और जहां भी कमियां दिखें, उनका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने साफ-सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था, पैचवर्क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट सुधार, सीसीटीवी और निगरानी टीम को सक्रिय रखने के सख्त निर्देश दिए। नगर निगम को चूने का छिड़काव, पानी के टैंकर, सफाई गैंग, और जुलूस के आगे प्रक...