हाथरस, जुलाई 2 -- सादाबाद। मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के गठन को लेकर सोमवार को बैठक पुसैनी रोड पर हाफिज शफीक के कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से हाफिज शफीक को सत्रहवीं बार कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। कमेटी में गफ्फार अब्बासी , वसीम अल्वी, मुस्तफा कुरैशी, शाहिद सिद्दीकी को उपाध्यक्ष और आसिफ गुरु सिद्दीकी को महासचिव चुना गया। इस अवसर पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौधरी भाजुदीन, सपा के जिलामहासचिव जैनुद्दीन चौधरी, सभासद हामिद खान अब्बासी,नासिर खान अब्बासी सभासद, आमिर खान, मास्टर रफीक, नवाब कुरैशी, जफरुद्दी राइन, अबरार खान , खलील पहलवान, जाहिद शाह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...