भागलपुर, जुलाई 29 -- प्रखंड के मंजिल गाह परिसर में सोमवार को मोहर्रम इंतजामिया अंजुमन कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहर्रम इंतजामीया अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ अफरोज एवं संचालन कोषाध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद खुर्शीद ने की। बैठक में सह सम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को चालीसवां (चेहल्लुम) के मौके पर बिहपुर के मंजिल गाह मैदान मे संध्या चार बजे से फन ए शिपह लाठी का इनामी मुकाबला का आयोजन किया जाएगा। मोहर्रम इंतजामिया अंजुमन कमेटी के प्रधान महासचिव मोहम्मद इबरार आलम, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सद्दाम व ईमान अली ने बताया है कि इस बार लाठी के इनामी मुकाबले में क्षेत्रीय टीम के साथ-साथ कई जिले की टीम हिस्सा लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...