जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर। मोहर्रम के मद्देनजर मानगो नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत मस्जिदों, कब्रिस्तानों और उनसे सटे चौक-चौराहों, सड़कों तथा गलियों की सफाई की गई।बारिश को देखते हुए नालियों की विशेष सफाई करवाई गई, ताकि जलजमाव न हो। वहीं, गली-मोहल्लों और प्रमुख सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। निगम की टीम ने कचरा प्वाइंट से कचरा उठाव भी किया। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों का सहयोग भी रहा। अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष अभियान मोहर्रम के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...