बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मोहर्रम की दसवीं के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर से लेकर गांव तक बेहद पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जुलूस मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों की मदद से की जाएगी। साथ ही रविवार को सुबह आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था जुलूस के कर्बला पहुंचने तक यानी रविवार की देर रात तक बनी रहेगी। इस दौरान पूरे जिले में 1862 ताजिए निकलेंगे। इसको लेकर प्रभावित होने वाले आवागमन के मद्देनजर एसपी अभिनंदन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। मोहर्रम के जुलूसों के मद्देनजर छह जुलाई रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। सीओ सिटी/यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि शहर में कंपनीबाग से गांधीनगर होते हुए रोडवेज तक रूट पर दोनों तरफ से सभी प्रकार कॉमर्शियल वाहन, फोर व्ही...