बुलंदशहर, जुलाई 7 -- मोहर्रम की 10 तारीख रविवार को इमाम हुसैन की याद में शिया समुादय के लोगों ने मातम किया। कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन और उनके परिवार को शहीद कर दिया गया था। इमाम हुसैन की शहादत की याद में शाम के समय मातम का जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ कालाआम चौराहे पर पहुंचा और गमगीन माहौल में ताजिये दफन किए गए हैं। इस दौरान ताबूत बरामद भी किया गया। बता दें कि मोहर्रम की दस तारीख को मोहम्मद साहब के नवासे, हजरत अली के पुत्र हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को कर्बला के मैदान में शहीद कर दिया गया था। रविवार को शिया समुदाय के लोगों ने मातम मनाया और घरों में मजलिसों का आयोजन किया। शाम के समय पूरा ताबूत भी बरामद किया गया। इसके बाद शिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की याद में मातम किया और नगर के विभिन्न स्थानों से ताजियों का ...