मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोहर्रम का यौमे आशुरा और पहलाम रविवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर से गांव तक ताजिया, अखाड़ा व अलम का जुलूस निकाला जाएगा। शिया मुसलमान मातमी जुलूस निकालेंगे। शहर में ब्लेड व जंजीर मातम किया जाएगा। मोहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने जिले में 476 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और 1300 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की है। पहलाम की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम में जिले के प्रत्येक थाने से फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर बताया है कि जुलूस में हर तरह के हथियार के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। तलवार, भाला, फरस...