अररिया, जुलाई 3 -- जोकीहाट(ए सं)। मोहर्रम त्योहार के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर जोकीहाट थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानेदार राजीव कुमार झा ने की। बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम त्योहार मनाने पर बल दिया गया। बैठक में मौजूद लोगों ने ताजिए की जुलूस निकाले जाने वाले मार्ग धनपुरा मोड से करबला मैदान व बाजार वाली रोड होते हाईस्कूल चौक तक अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई। थानेदार श्री झा ने कहा कि मुहर्रम के अवसर निकाले जाने वाले ताजिए की जुलूस के लिए अनुमति लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ताजिए की जुलूस की जुलूस की निगरानी के लिए जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस की तैनाती होगी। त्योहार के दौरान हुड़दंगबाजियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहे...